कृष्ण कुमार वस्त्रकार को महरा जाति उत्थान समिति के युवा मोर्चा का आईटी सेल प्रभारी नियुक्त किया गया..
महरा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल वस्त्रकार एवं समाज की युवा मोर्चा समिति के अध्यक्ष लालेश्वर मेहरा की अनुशंसा पर महरा जाति उत्थान समिति के युवा मोर्चा के आईटी सेल बिलासपुर के पद पर समाज के सक्रिय कार्यकर्ता कृष्ण कुमार वस्त्रकार को नियुक्त किया जाता है आप समाज को आगे बढ़ाने में तन मन धन से सहयोग करेंगे इसी आशा के साथ स्थानीय बैठक में श्री कृष्ण कुमार वस्त्रकार के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि.. संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसका वे पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे साथ ही साथ संगठन की नीति और वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन मैं काम करेंगे.महरा समाज में संगठन को मजबूत करने और समाज की मुख्यधारा से अलग सामाजिक बंधुओं को एक साथ जोड़े रखने के लिए महरा जाति उत्थान समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा समाज का वेबसाइट बनाया जा रहा है.. जिससे कि.. आने वाले समय में समाज के लोगों के द्वारा समाज की सारी जानकारी वेबसाइट के द्वारा प्राप्त किया जा सके..जिसका कार्यालय स्थापित किया जा रहा है.. वेबसाइट के सफलतापूर्वक संचालन हेतु हितेश बुनकर (छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा आईटी सेल प्रमुख) का सहयोग कृष्ण कुमार वस्त्रकार ( युवा मोर्चा के आइटी सेल बिलासपुर छ.ग.) के द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया है..