पक्षी महोत्सव के अंतिम दिवस पर पहुंचे, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल……. पढ़िए पूरी ख़बर।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम गिधवा-परसदा में पक्षी महोत्सव का आज अंतिम दिवस में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की शिरकत। इस अवसर पर भारी संख्या में सैलानी उमड़े सबसे पहले पूरी टीम के साथ परसदा के जलाशय में पहुंचे जहां 150 प्रजाति के पक्षी मौजूद है।
वन विभाग की पूरी टीम के द्वारा दूरबीन की व्यवस्था की गई थी और दूरबीन के माध्यम से लगभग 15 मिनट तक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी उत्सुकता के साथ पूरे जलाशय के पक्षी को देखा और उनके बारे में जानकारी ली वन विभाग सहित विभाग की टीम मौजूद थे और उन्हें लगातार जानकारी देते रहे विशाल जनसमूह को सभा में संबोधित करते हुए कहा एक ही जलाशय के अंदर 140 प्रजातियां की विभिन्न देशों से आए पक्षियों का रहना हमें यह संदेश देता है कि हम सबको मिल जुल कर रहना चाहिए और यह पक्षी यही संदेश देता है उन्होंने अंत में यह भी कहा काफी सुंदर रमणीक जगह है निश्चित तौर पर गिधवा-परसदा की पहचान प्रदेश में नहीं बल्कि देश में भी होगा और हर साल या पक्षी महोत्सव का आयोजन होगा आने वाले समय में जलाशयों का संरक्षण और विकास किया जाएगा मंच में आकर 156 करोड़ का लोकार्पण वा भूमि पूजन भी किया।