मितानिनों द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता निवास अधिकारी के खिलाफ प्रोत्साहन राशि को लेकर झूठा अफवाह फैलाने और मितानी लोगों को भड़काने का आरोप को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा

पखांजुर/छत्तीसगढ़
रिपोर्ट:-देवजीत देवनाथ 6266530044
पखांजुर– विकासखंड कोयलीबेड़ा में पदस्थ मितानिनों द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता निवास अधिकारी के खिलाफ प्रोत्साहन राशि को लेकर झूठा अफवाह फैलाने और मितानी लोगों को भड़काने का आरोप लगाते हुए अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर तथा थाना प्रभारी एवं,खंडचिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंप उक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मितानिनों का आरोप है कि उक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा शासकीय सेवा में होने के बाद भी एक राजनीतिक दल से संबंधित संगठन का कार्य किया जाता है।

और आए दिन सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट कर राजनीतिक दल का प्रचार भी किया जाता है। वर्तमान में उक्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा विकासखंड कोयलीबेड़ा के मितानिनों को प्रोत्साहन राशि में घोटाला के नाम से भड़काया जा रहा है ताकि उक्त राजनीतिक संगठन के समर्थित संगठन के बैनर तले आंदोलन कराया जा सके, रात को मितानिनों के घर पहुच उन्हें झूठी जानकारी दें आंदोलन के लिए उकसा रहा है। जबकि विकासखंड में प्रोत्साहन राशि का कोई गवन नहीं हुआ है।

सभी मितानिनों को इस राशि का पूर्ण भुगतान किया जा चुका है। विकासखंड कोयलीबेड़ा में पदस्थ सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मितानिनों ने अधिकारियों से उक्त शासकीय पद पर पदस्थ स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वही इस संबंध में स्वास्थ्य कार्यकर्ता से पूछे जाने पर बताया कि वह किसी को आंदोलन के लिए नहीं भड़का रहा है उनके कार्यक्षेत्र में पदस्थ मितानिनों को उनके प्रोत्साहन राशि के बारे में जरुर जानकारी दी है। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या मैं मितानिन उपस्थित रहे,

Related Articles

Back to top button