श्रवण कुमार को महरा जाति समाज उत्थान समिति के युवा मोर्चा के समन्वयक आईटी नियुक्त किया गया..
महरा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल वस्त्रकार जी एवं समाज की युवा मोर्चा समिति के अध्यक्ष श्री लालेश्वर मेहरा जी की अनुशंसा पर महरा जाति उत्थान समिति के युवा मोर्चा के समन्वयक आईटी सेल छत्तीसगढ़ के पद पर समाज के सक्रिय कार्यकर्ता श्रवण कुमार वस्त्रकार को नियुक्त किया जाता है.. आप समाज को आगे बढ़ाने में तन मन धन से सहयोग करेंगे इसी आशा के साथ. स्थानीय बैठक में श्रवण कुमार महरा के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है.. उसका वे पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे साथ ही साथ संगठन की नीति और वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन मैं काम करेंगे.. महरा समाज में संगठन को मजबूत करने और समाज की मुख्यधारा से अलग सामाजिक बंधुओं को एक साथ जोड़े रखने के लिए महरा जाति उत्थान समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा समाज का वेबसाइट बनाया जा रहा है जिससे कि आने वाले समय में समाज के लोगों के द्वारा समाज की सारी जानकारी वेबसाइट के द्वारा प्राप्त किया जा सके.. जिसका कार्यालय -केयर आफ एस. व्ही. आई. कंप्यूटर सेंटर, पता-चंद्रशेखर आजाद चौक ,चांद टेलर के बगल में देवरीखुर्द बिलासपुर मैं स्थापित किया जा रहा है. वेबसाइट के सफलतापूर्वक संचालन हेतु श्री हितेश बुनकर जी( छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा आईटी सेल प्रमुख) का सहयोग श्री श्रवण कुमार महारा जी ( युवा मोर्चा के समन्वयक आइटी सेल छ.ग.)के द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया गया है..