मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट को छत्तीसगढ़ के हित का बताया योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने
बिलासपुर-छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह ने कहा की भुपेश बघेल द्वारा पेश किया गया बजट जन जन के लिए हितकर है। ये बजट गांव गरीब किसान मजदुर छाॅत्र व युवा वर्ग के उत्थान व विकास के लिए है ।
इस बजट मे राज्य के अधिकारियो एंव कर्मचारीयो के लिए पुरानी पेशन योजन को बहान करने की घोषणा निश्चित ही सराहनी है।राज्य के बजट मे निगम क्षेत्रो मे सी मार्ट निर्माण व 1605 क्लब एंव 6नये तहसील 32 नये हिन्दी स्कुल खोलने के साथ ही साथ भूमिहीन ग्रामीण किसानो को 7000 देने की घोषणा एंव नये स्कूल कालेज हाॅस्टल व अस्पताल भवन निर्माण का निर्णय व पी एस सी और ब्यापम परिक्षा फीस मे छुट का की घोषणा छाॅत्र हित मे है। किसान पुत्र भुपेश बघेल जी ने बजट के माध्यम से नवा छत्तीसगढ को गढने का काम किया।