कालीचरण महाराज के कार्यक्रम से पहले ऑडिटोरियम में लगाया गया ताला,हिंदू संगठन का प्रर्दशन

बिलासपुर–बिलासपुर में कालीचरण महराज के कार्यक्रम को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है। प्रशासन द्वारा किराए पर दिए गए ऑडिटोरियम पर ताला लगाए जाने के बाद हिंदू संगठनों में गुस्सा फूट पड़ा है और ऑडिटोरियम के बाहर उनके द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

बिलासपुर में हिंदू सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन हिंदू संगठन द्वारा किया जा रहा था इसके लिए सारी प्रक्रिया भी हिंदू संगठनों ने पूरी कर दी थी लेकिन अंतिम समय में प्रशासन ने व्यवस्थाओं के नाम पर ऑडिटोरियम के गेट में ताला जड़ दिया जबकि ऑडिटोरियम को देखे में चलाया जा रहा है और संगठन द्वारा किराए पर लिया गया था.. जिसके बाद आज सुबह जब हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्रशासन और ठेकेदार द्वारा गेट पर ताला जड़ दिया गया है।

पूरा हंगामा कालीचरण महाराज के ऑडिटोरियम में पहुंचने से पहले हुआ है मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पहुंची हुई है जहां भगवा ब्रिगेड और हिंदू संगठनों को समझाइश देने की कोशिश की जा रही है लेकिन संगठनों की माने तो जिला प्रशासन दुर्भावनापूर्ण तरीके से इस तरह का कदम उठाया है।

जबकि अयोजन से पहले संगठनों द्वारा सुरक्षा हेतु आने और एसडीएम को लेटर दिया गया था उसके बाद अचानक इस तरह की कार्रवाई से हिंदू संगठनों में गुस्सा फूट गया है और उनके द्वारा गेट के सामने लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button