सगे भाई से शराब के लिए पैसे की मांग और मारपीट करने वाले को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार

बिलासपुर- बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सगे भाई से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने वाले भाई को जब शराब पीने के लिए पैसा नही मिला तो उसने मारपीट की घटना को अंजाम दिया।जहाँ सकरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी घरवालों के साथ मारपीट के अपराध दर्ज हैं।सकरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोलू यादव पिता धनु यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम गिरधौना थाना सकरी जिला बिलासपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि बड़ा भाई रोजी मजदूरी करता है शराब भी पीता है कि दिनांक तीन अप्रैल की की रात्रि में शराब पीने के लिए पैसे की मांग किया मना करने पर मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए बांस के डंडे से मारपीट मारपीट किया।

बीच बचाव करने प्रार्थी की पत्नी आए तो उससे भी मारपीट किया। जिससे प्रार्थी एवं उसकी पत्नी को चोटे आई एवम घर के लोगों द्वारा समझाने पर जान से मार दूंगा कह कर वहां से चला गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 327 294 323 506 भादवी का अपराध
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। सकरी पुलिस द्वारा आरोपी नरेंद्र कुमार यादव पिता धन्नू राम यादव निवासी ग्राम गिरधौना थाना सकरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ को पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा जप्त किया गया।

Related Articles

Back to top button