
आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुए एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर-सट्ठे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में सरकण्डा पुलिस और एंटी सायबर क्राइम ने फिर एक बार आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खिलाते हुए एक सटोरिये को ग्रिफ्तार किया है।जहाँ उसके पास से नगद रकम और सट्टा पट्टी बरामद कर जप्त किया गया है।
सरकण्डा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि सरकण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजकिशोर में एक युवक केशव साहू अपने घर मे आईपीएल क्रिकेट सट्टा में पैसे लगाकर हारजीत का खेल खिला रहा है।इस सूचना पर सरकंडा पुलिस और एंटी सायबर क्राइम यूनिट संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए।सटोरिया केशव साहू पिता नोहर साहू 27 साल राजीव विहार राजकिशोर नगर निवासी के यहाँ छापामार कार्रवाई की।जहाँ पर उक्त आरोपी क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए मिला जिसे विधिवत ग्रिफ्तार कर थाना लाया गया और उसके पास से नगद दस हजार रुपये और सट्टा पट्टी के साथ मोबाइल फोन बरामद कर जप्त किया गया।