स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रेमनगर में हर्षोल्लास के साथ मना प्रवेश उत्सव,नौनिहाल देश के भावी पीढ़ी है, इनके शिक्षा की बेहतर व्यवस्था हो:- सुखमनिया जगत…इस वर्ष बीते साल से बेहतर परिणाम देने हमारा लक्ष्य:- रामबरन सिंह
सूरजपुर/ प्रेमनगर– शासन के मंशानुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रेमनगर में शिक्षण सत्र 22- 23 के लिए विद्यालय खुल गया है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सेजस प्रेमनगर में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसी यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत प्रेमनगर व कार्यक्रम की अध्यक्षता सुखमनिया जगत अध्यक्ष नगर पंचायत प्रेमनगर की उपस्थिति में सम्पन्न हुवा।
बता दें कि कोरोना काल के बाद इस वर्ष सत्र 22- 23 के किये विद्यालय खुलकर तैयार है। छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रेमनगर में छात्रों की उपस्थिति के साथ शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले कक्षा पहली के छात्रों का विद्यालय के द्वार पर मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथियों द्वारा टीका लगा कर विद्यालय में उत्साहपूर्वक प्रवेश दिया गया। इस सत्र विद्यालय खुलने से पहले छात्रों में उत्साह देखते ही बन रही है। सभी जगह छात्र शुरुवात दिन से ही विद्यालय में आना शुरू कर दिए हैं छात्रों की मंशा है कि विद्यालय खुलने के बाद उनकी पढ़ाई शुरू हो सके ताकि वे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके।
नौनिहाल देश के भावी पीढ़ी है, इनके शिक्षा की बेहतर व्यवस्था हो:- सुखमनिया जगत
स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बतौर अध्यक्षता के रूप में उपस्थित नगर पंचायत प्रेमनगर के अध्यक्ष सुखमनिया जगत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा विद्यालय में अध्यापन के लिए जो प्रवेश कर रहे हैं वह आगामी समय में देश के भावी पीढ़ी हैं इन लोगों से हमारा आने वाला कल जुड़ा हुआ है। इसके बेहतर शिक्षा की जिम्मेदारी हम पालक व शिक्षकों पर है। आगे सुखमनिया जगत ने कहा हम शाला प्रवेश उत्सव मनाकर छात्रों का स्वागत कर रहे हैं और नौनिहाल छात्रों से अपेक्षा है कि इस वर्ष अच्छा मेनहत कर अपने कक्षा में बेहतर परिणाम दे।
इस वर्ष बीते साल से बेहतर परिणाम देने हमारा लक्ष्य:- रामबरन सिंह
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य रामबरन सिंह ने कहा बीते साल कोरोना के वजह से पढ़ाई कम हुई थी फिर भी हमने बेहतर परिणाम दिया। इस वर्ष शुरुवात से ही हमारा स्टॉप अध्यापन कार्य कराने तैयार हैं। हम इस वर्ष समय से पहले सारी तैयारियां कर ली है इसका उद्देश्य है कि छात्रों को बेहतर शिक्षा देना व उनको पाठ्यक्रम में सक्षम बनाना जिससे पिछले साल से बेहतर परिणाम मिले। आगे श्री सिंह ने कहा हमारे विद्यालय के छात्र बीते वर्ष पढ़ाई के साथ साथ खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मॉडल एक्जीबिशन में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं जो इस विद्यालय की उपलब्धि है। छात्रों की पढ़ाई में बाधा न हो इसके लिए पुस्तक वितरित किये।
कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ राजकीय गीत से किया गया। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। पूर्व प्राचार्य बालक प्रेमनगर के एस. एस. दीक्षित जी ने बच्चो का मनोबल बढ़ाने हेतु मार्गदर्शन किया कि कैसे दूर दूर से बच्चे विद्या प्राप्त करने हेतु आते हैं और अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की विशेषता बताया। पूर्व प्रधान पाठक आई. अंसारी जी ने बच्चो के लिए कहा कि इस नए वर्ष में बच्चे पूरे लगन और परिश्रम से आगे बढ़े और सफल हो साथ ही उन्होंने अपना अनुभव भी साझा किए। विद्यालय में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा कक्षा पहली के बच्चो का पुस्तक वितरण कराया गया। मुख्य अतिथि तुलसी यादव जी ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता है स्वामी आत्मानंद विद्यालय और छात्र। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों का भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहती है। जिसके लिए विद्यालय में अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षक भी उपस्थित हैं जो बच्चो को अपना समझ कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में योगदान देंगे। इस अवसर में पुनीत कार्य में मौजूद सदस्य विशिष्ठ अतिथ सावित्री सिंह जनपद सदस्य, नगर पंचायत प्रेमनगर के पार्षद में देवेन्द्र कुमारी श्याम, उर्मिला साहू, बसंती साहू, कैलाशो बाई, झम्मन सिंह, गणेश्वर सिंह, धन सिंह बंजारा जी, उजित जगत, कमलेश्वर सिंह जी, सत्यनारायण सिंह, पुष्पेंद्र सिंह जी अध्यक्ष सरपंच संघ प्रेमनगर, रमेश जायसवाल जी बी. पी. ओ. वि. ख. शि. कार्यालय प्रेमनगर, ठाकुर सिंह जी, प्राचार्य एकलव्य विद्यालय प्रेमनगर, पुष्पराज पाण्डेय जी संकुल समन्वयक प्रेमनगर, जे. पी. पाण्डेय जी प्र.पाठक तारा, डी. के. कोशले इंजीनियर प्रेमनगर, डी. एन.रजवाड़े व्याख्याता बकालो प्रेमनगर, समस्थ स्टाफ स्वामी आत्मानंद विद्यालय प्रेमनगर व इस कार्यक्रम में सभी पालकों और छात्रों की उपस्थिति रही।