राजधानी में बाद अब न्यायधानी भी कल से होगा अनलॉक…रात 8 बजे तक खुली रहेंगी सभी दुकानें..
लॉकडाउन को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री के साथ अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई.. बैठक में निर्णय लिया गया कि राजधानी में कल से लॉकडाउन खुल जाएगा.. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाद अब छत्तीसगढ़ की नया धानी बिलासपुर भी अनलॉक हो गया है बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कल से बिलासपुर की सभी दुकानें खोल दी जाएगी.. यह छूट रात 8:00 बजे तक दी जाएगी.. इसके अलावा कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा.. साथ ही मास्क नहीं लगाने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जाएगा बता दें कि.. विगत 22 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक बिलासपुर के नगर निगम क्षेत्रों नगर पंचायत और नगर पालिका के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए पूरी तरह बंद कर दिया गया था.. इस दौरान किराना और सब्जी दुकानों को भी पूरी तरह बंद रखा गया था.. लॉकडाउन के दौरान भी प्रदेश समेत बिलासपुर जिले में लगातार पुराना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहा लॉकडाउन लगाए जाने का कुछ खासा असर शहर पर होता दिखाई नहीं दिया.. जिसके बाद बिलासपुर कलेक्टर ने निर्णय लेते हुए कल से शहर की दुकानों को खोलने का निर्णय ले लिया है.. इससे पहले आज प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे ने उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए राजधानी रायपुर को अनलॉक करने का निर्णय ले लिया है.. इसके पहले जिला कलेक्टर द्वारा 28 सितंबर तक के लिए राजधानी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन लगाया गया था..