
शादी में शामिल होने आई महिला से हुई चैन स्नेचिंग,घटना सीसी टीवी में हुई कैद,पुलिस आरोपियों की तलाश में
बिलासपुर–शादी में शामिल होने आई महिला से दिनदहाड़े हुई चैन स्नेचिंग वारदात।बाइक में सवार नकाबपोश युवको ने लूट की वारदात को दिया अंजाम।
चांपा निवासी अपर्णा पाठक पति सीआर पाठक उम्र 23 वर्ष शादी में शामिल होने आईं थी बिलासपुर शहर के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गीता पैलेस के सामने की घटना।बारात आने से पहले शादी रस्म के दौरान अपर्णा की बेटी खेलते हुए बाहर निकली थी। बाहर नकाबपोश युवक चैन स्नेचिंग कर हुआ फरार।सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद। सकरी पुलिस पतासाजी में जुट गई।