
तीन थानों में जुआरियों के खिलाफ हुई कार्रवाई,दो दर्जन जुआरियों चढ़े पुलिस के हत्थे
बिलासपुर–बिलासपुर पुलिस ने रविवार को अलग अलग तीन थाना क्षेत्र में जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब दो दर्जन के लगभग जुआरियों को पकड़कर उनसे 38 हजार रूपए के लगभग रकम जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पहला मामला बिलासपुर के थाना सिरगिटटी पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालों जुआरियों पर कार्रवाई की जिसमे थाना सिरगिट्टी क्षेत्र के अंतर्गत के तिफरा क्षेत्र में जुआ की सूचना मुखबिर से मिली।इसी सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस थाना प्रभारी द्वारा 02 पुलिस कर्मचारी सिविल कपडे मे तस्दीक करने भेजा गया।
तस्दीक पर सूचना सही पाये जाने पर तत्काल टीम गठित कर इण्ड्रस्टीज एरिया तिफरा मे जहाॅ व्यक्ति जुआ खेल रहे है चारो ओर से घेराबंदी कर 09 जुआरियों को पकडकर मौके से 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी व नगदी रकम 10520 रूपये जप्त कर,पकड़े गए आरोपी- 1. ईश्वर प्रसाद बंजारे पिता संतुराम बंजारे उम्र 44 वर्ष निवासी बाजार के पास तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
2. संजय सिंह पिता विजय सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
3. नरेश पाण्डेय पिता रामनारायण पाण्डेय उम्र 24 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
4. रवि कीर्ति पिता पिता बाल मोहन उम्र 24 वर्ष निवासी इण्ड्रस्टीज एरिया तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
5. रामेश्वर सिंह पिता दामोदर सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी उडीया मोहल्ला तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
6. विजय टोप्पो पिता अमित टोप्पो उम्र 23 वर्ष निवासी भवानी नगर सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
7. अनिल दास पिता संतोष दास उम्र 24 वर्ष निवासी उडीया मोहल्ला तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
8. कान्हा यादव पिता घनाराम यादव उम्र 22 वर्ष निवासी उडीया मोहल्ला तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर।
9. रघु प्रसाद यादव पिता कामता प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी इण्ड्रस्टीज एरिया तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी सागर पाठक, प्र.आर. 1339 मनोज राजपूत, आरक्षक जितेन्द्र जाधव, प्रशांत राठौर, अफाक खान, विजेन्द्र राजपूत, देव भोषले, अशोक कोरम, संजय यादव व अभिजीत ठाहिरे की अहम भूमिका रही।
थाना- चकरभाठा
बिलासपुर के थाना चकरभाटा पुलिस ने इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग स्थानों में छापा मारते हुए 9 जुआरियो को गिरिफ्तार किया और उसके पास से लगभग दस हजार रूपए नगद रकम और ताश पत्ती बरामद किया।चकरभाटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुआ खेलने की सूचना पर चकरभाठा पुलिस द्वारा रहंगी के घडघोडिया और खड़खड़िया में रेड कार्यवाही किया गया दोनो स्थानों पर अवैध लाभ प्राप्त करने के लिए रुपयों का दांव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेला जा रहा था। जुआ खेलते पाए जाने पर उपरोक्त आरोपियों अक्षत कुलदीप पिता डी डी कुलदीप उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 चकरभाठा ,दिगेंद्र सिंह ठाकुर पिता दलबीर सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी तेलसरा,चंद्र कुमार पिता लेखपाल बाघ उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 12 चकरभाठा केम्प।।विशाल यादव पिता पुसउ उम्र 28 वर्ष निवासी रहंगी, शोभित कुमार मित्रा पिता खोरबहरा उम्र 34 वर्ष निवासी रहंगी ,गोविंद कुमार लहरें पिता मानिक चंद लहरें उम्र 40 वर्ष निवासी रहंगी, विजय यादव पिता पुसउ यादव उम्र 24 वर्ष निवासी रहंगी,सोमेश साहू पिता भरत लाल साहू उम्र 30 वर्ष निवासी अचानकपुर चकरभाठा,आर.के मित्रा पिता तुकाराम उम्र 19 वर्ष निवासी रंहगी थाना चकरभाठा से कुल 10000 रूपए जप्त किया गया तथा गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।वही जुआरियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक की कार्यवाही की जा रही हैउपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चकरभाठा मनोज नायक, सउनि विजय एक्का, प्रआ सिद्धार्थ पांडेय,आशीष वर्मा, रविशंकर ध्रुव, राजेश सिंह, अर्जुन जांगड़े गौकरण सिन्हा का योगदान रहा।
थाना सिटी कोतवाली
बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ की कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को गिरिफ्तार किया और उनके पास से ताश पत्ती एवं 17,800 रूपये नगद जप्त किया गया।थाना सिटी कोतवाली से मिली जानक्रु के अनुसार दिनांक 03.07.2022 रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोडपारा साई मंदिर के पास सामुदायिक भवन में कुछ व्यक्ति द्वारा ताश पत्ती से पैसो का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।
इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गयी। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे जिन्हे घेराबंद कर पकडा गया।पकड़े गए आरोपी–01. अतुल सोनी पिता राधेश्याम सोनी उम्र 33 वर्ष निवासी गोडपारा साई मदिर थाना सिटी कोतवाली
02. शनि यादव पिता संतराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी गोडपारा साई मंदिर थाना सिटी कोतवाली
03. दुर्गेश निषाद पिता भैयाराम निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी गोडपारा साई मंदिर थाना सिटी कोतवाली
04. मुकेश स्विपर पिता शंकर स्विपर उम्र 41 वर्ष साकिन निखिल आश्रम बहतराई थाना सरकण्डा
05. राकेश हरजानी पिता लक्ष्मण दास उम्र 35 वर्ष साकिन गोडपारा सिंधी मोहल्ला थाना सिटी कोतवाली आरोपियो के कब्जे से नगदी 17800 रूपये एवं तासपत्ती जब्त किया गया।इन सभी के खिलाफ जुआ एक्ट तहत कार्रवाई की गई।