पुरानी रंजिश को लेकर हुई चाकूबाजी में एक युवक की हुई मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल,चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरिफ्तार
बिलासपुर–रविवार की रात सरकंडा क्षेत्र के अटल आवास मुरूम खदान इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने मिलकर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया जिसमे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जहा पर एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।इस घटना के बाद चाकूबाजी करने वाले दोनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दस जुलाई की रात को 22:45बजे सूचना प्राप्त हुई की अटल अवास मुरुम खदान सरकंडा में दो व्यक्ति पवन वस्त्रकार एवं देवानंद उर्फ छोटू को मिथलेश निर्मलकर उर्फ मिट्ठू एवं उसका भाई दीपक निर्मलकर ने मिलकर बेस बाल बेट एवं धारदार चाकू से हमला कर दिया है और घायल को सिम्स अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया है।इस सूचना पर थाना सरकंडा में धारा 307 , 294, 506, 34 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।अपराध कायमी के पश्चात तत्काल पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से संपर्क कर घटना के संबंध में जानकारी ली तथा आरोपियों की पतासाजी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तत्काल टीम का गठन किया गया और टीम आरोपियों की पता तलाश में जुट गई।इसी दौरान सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि घायल पवन वस्त्रकार की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है तथा अन्य देवानंद गंभीर स्थिति में है जिससे प्रकरण में धारा 302 भारतीय दंड विधान जोड़ी गई।प्रकरण में 12 घण्टे के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया गया है।आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है प्रारंभिक पूछताछ एवं विवेचना में आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया है।सरकंडा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।