धान खरीदी से पहले सुपरवाइजर और फड़ प्रभारियों को किया गया प्रशिक्षित.. खाद्य विभाग जिला सहकारी बैंक और जिला सहकारी समिति के तत्वधान में हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम..
खरीफ फसल खरीदी से पहले आज सहकारी विभाग सहकारी बैंक और खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के अलग अलग धान खरीदी केंद्रों के फड़ प्रभारियों और सुपरवाइजर्स सम्मिलित हुए.. जिला सहकारी बैंक के सीईओ श्रीकांत चंद्राकर ने बताया कि.. खरीफ विपड़न वर्ष 2020-21 में प्रारंभिक व्यवस्था के लिए सहकारी बैंक सहकारी विभाग और खाद्य विभाग के तत्वाधान में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है.. शाखा सुपरवाइजर फड़ प्रभारियों को आहूत किया गया है.. बैठक की सबसे महत्वपूर्ण बात रही कि.. जो भी प्रशिक्षण यहां दी जा रही है वह आगामी धान खरीदी के समय शाखा सुपरवाइजर और फड़ प्रभारियों को खरीदी में सुलभता प्रदान करेगी.. सरकारी कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले के अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों के शाखा सुपरवाइजर और फड़ प्रभारियों को किसान हित में कार्य करते हुए खरीदी में सुलभता देने की बात भी कही गई..