नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या पहुंची महिलाएं
बिलासपुर –बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके तालापारा के मरारगली क्षेत्र में लंबे समय से लगातार 10 से 15 वर्षो से अवैध शराब और गांजे कि ब्रिक्री हो रही जिससे तंग आकर दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कडी कार्रवाई करने और इस नशे के कारोबार को बंद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।
दरअसल बिलासपुर के तालापारा मरारगली में निवास करने वाले दो दर्जन से अधिक लोग एस पी ऑफिस पहुंचे और इलाके में लगातार हो रही अवैध शराब,गांजे की बिक्री को लेकर नाराजगी जताई साथ ही कहा की यहां रहने वाले प्रमोद ध्रुव और लक्ष्मी ध्रुव कई सालो से अवैध नशे की समान को लाकर बेचने का काम करते हैं।
जिसके कारण इलाके का माहौल खराब हो गया है साथ ही यहां रहने वाले आस पास के छोटे बच्चे भी नशा करने वाले लोगो को देखकर सीख रहें हैं और इसके गिरफ्त में आ रहें हैं वहीं नशाखोरी के कारण आये दिन यहां लड़ाई झगड़े मार-पीट की स्थिती बनी रहती है।इसे लेकर पुलिस में कई बार शिकायत किया गया है बावजूद ये लोग छुटकर आ जाते हैं।और दोबारा फिर अपने काम को अंजाम देते है। वही ज्ञापन सौपने पहुंचे लोगो ने कहा की अपराधीयो के हौसले इतने बुलंद है की उनका एक पैर जेल मे तो दूसरी पैर जेल के बाहर रहता है। ऐसे में अपराध करने वाले पर पुलिस को कड़ाई से धारा लगाकर जेल मे डालना चाहिए ताकि क्षेत्र नशा मुक्त रहे और शांती व्यवस्था कायम रहे।