बीसीसीएल के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक कार्मिक 3 अक्टूबर से एसईसीएल मुख्यालय के सामने बैठेंगे एकल धरने पर..
बिलासपुर- एसईसीएल के सीएमडी को पूर्व में दिए गए नौ सूत्रीय ज्ञापन मैं दी गई मांगों को लेकर बीसीसीएल के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री उमाकांत गुप्ता,एसईसीएल मुख्यालय के सामने 3 अक्टूबर से धरने पर बैठेंगे.. उन्होंने पूर्व में एसईसीएल के सीएमडी को विभिन्न मांगों का एक पत्र ई-मेल से प्रेषित कर दिया था। इस ज्ञापन में शामिल मांगों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है.. गुप्ता ने एसईसीएल सीएमडी को भेजे गये अपनी मांगों के ज्ञापन में एसईसीएल द्वारा वाशरी और साइडिंग के लीज रेंट वसूली के पुनरीक्षण और वसूली इसी तरह गणेश शंकर पांडे आर्बिट्रेशन में की गई कार्रवाई की तरह अन्य कई अवार्ड में दोषी पाए गए अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.. वही एक आर्बिट्रेशन के अवार्ड में संपत्ति कुर्की तक की स्थिति की जिम्मेदारी तय करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने समेत अनेक मांगों को लेकर श्री गुप्ता 3 अक्टूबर से एसईसीएल मुख्यालय के सामने एकल धरने पर बैठेंगे..