न नियमों का ख्याल न कोरोना का डर.. सरकारी रेस्ट हाउस में हुई पार्टी, नियम कानून इनके आगे ध्वस्त..
तस्वीरें बिलासपुर जिले के कोटा स्थित घोंघा जलाशय रिसोर्ट की है.. इतना ही नहीं इन सब के साथ शहर का एक कांग्रेसी नेता भी नजर आ रहा है.. इन युवाओं को इतनी भी चिंता नहीं की ऐसी खतरनाक बीमारी जिससे पूरा विश्व परेशान है उससे बचाव के लिए सरकार द्वारा लगाए गए नियमों का पालन किया जाए लापरवाही की हद तो देखिए पहले तो नियमों और जान को जोखिम में डाल दिया उसके बाद बड़े गर्व से अपनी गलतियों को फेसबुक में दिखाते नजर आ रहे हैं ..आज हमारे समाज के युवा दो वर्गों में बंटे हुए दिखते हैं.. एक वर्ग जो कि अपनी सीमाओं में रहकर समाज के हर वर्ग के की मदद करता है.. लेकिन दूसरी तरफ इस तरह के लोग जो नियमों को तार-तार कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने को बहुत गर्व का काम समझते हैं.. बहरहाल देखना है कि इस खबर के बाद प्रशासनिक अधिकारी जिन्होंने गटर मस्ती करने के लिए इनको सरकारी रिसोर्ट मुहैया कराया था, वह क्या एक्शन लेते हैं.. और जिला प्रशासन इन जैसे शरारती तत्वों पर क्या कार्रवाई करती है.. क्योंकि जिस तरह का दौर इस समय चल रहा है, छोटी सी चूक भी जान जोखिम में डाल सकती है..