खाद्य विभाग में शिकायतों की लंबी फेहरिस्त के बाद हुआ तबादला.. लंबे समय से जमे खाद्य निरीक्षकों का बदला प्रभार..
छत्तीसगढ़ की न्याय धानी बिलासपुर के खाद्य विभाग द्वारा तबादलों की सूची जारी की गई है लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे खाद्य निरीक्षकों और एफओ का प्रभार बदला गया है.. जिले के खाद्य विभाग में आए दिनों लोगों का जमावड़ा लगा रहता है अपने कार्य को कराने के लिए गरीब जनता अपनी चप्पल भेजती नजर आती है बावजूद इसके काम के लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है बिलासपुर जिले के खाद्य विभाग की शिकायतों की लंबी फेहरिस्त के बाद 2 दिन पहले बिलासपुर पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के सामने भी विभाग के लापरवाह अधिकारियों के विषय में सवाल भी पूछा गया था.. जिसके बाद कल देर शाम विभाग द्वारा खाद्य निरीक्षकों के प्रभार को बदलकर लिस्ट जारी कर दिया गया है.. राशन कार्ड समेत खाद्य से जुड़े कई मामलों के काम में लापरवाही की शिकायतें लंबे समय से मिलती आ रही थी शहर के वार्ड क्रमांक 1 से 30 तक का प्रभार संभाल रहे अजय मौर्य को तखतपुर भेजा गया है वही वार्ड क्रमांक 31 से 50 तक की जिम्मेदारी संभाल रहे ओंकार सिंह को उत्तर बिल्हा की जिम्मेदारी दी गई है.. तखतपुर खाद्य निरीक्षक मनोज बघेल को शहर की जिम्मेदारी देते हुए वार्ड क्रमांक 1 से 35 तक का खाद्य निरीक्षक बनाया गया है.. उत्तर बिल्हा की जिम्मेदारी संभाल रहे अब्दुल कादिर को वार्ड क्रमांक 36 से 55 तक की जिम्मेदारी दी गई है.. वही सहायक खाद्य अधिकारी राजेश शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए समस्त शहर का प्रभार दिया गया है.. वहीं वार्ड क्रमांक 1 से 35 तक की जिम्मेदारी संभाल रहे सहायक खाद्य अधिकारी एसपीएस चौहान को उत्तर बिल्हा की जिम्मेदारी दी गई है इन सबके बीच खाद्य निरीक्षक वसुधा राजपूत को वार्ड क्रमांक 56 से लेकर लेकर 70 तक की जिम्मेदारी दी गई है.. पिछले दिनों अंबिकापुर से लौटते वक्त खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बिलासपुर अल्प समय के लिए रुके थे जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए खाद्य विभाग की शिकायतों को लेकर कार्रवाई की बात कही थी जिस प्रकार खाद्य निरीक्षकों के प्रभावों में फेरबदल किया गया है पूरे प्रभार तबादले को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है..