
स्वास्थ मंत्री ने किया घुनघुट्टा डैम में मोटर बोट का उद्घाटन
छत्तीसगढ़–स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने पर्यटक स्थल घुनघुट्टा डैम में प्रशासन और सहयोग से मिले मोटर बोट का उद्घाटन किया।
दरअसल घुनघुट्टा डैम में पर्यटको का काफी आवागमन है,लेकिन मोटर बोट नहीं होने के कारण लोग पर्यटक स्थल घूमने तो पहुंचते थे।
लेकिन वोटिंग नहीं कर पाते थे, ऐसे में जिला प्रशासन ने अन्य लोगों के साथ मिलकर एक मोटर बोट घुनघुट्टा डैम को दिया गया है।और इस मोटर बोट का संचालन महिला समूह के द्वारा किया जाएगा।मोटर बोट मिल जाने से महिला समूह के लोगों को भी अब अच्छी इनकम हो पाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव में मोटर बोट उद्घाटन करने के बाद कहा कि घुनघुट्टा डेम को पर्यटक के दृष्टिकोण से और विकसित करने की आवश्यकता है।
घुनघुट्टा डैम जितना ज्यादा विकसित होगा उतना ही क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।