बिलासपुर जिला से सरपंच संघ के अध्यक्ष बने आदित्य उपाध्याय व धनंजय सिंह ठाकुर को जिला सचिव चुना गया
बिलासपुर -मंगलवार को जिला मुख्यालय में जिले के अंतर्गत आने वाले सभी विकास खंड के सरपंच संघ के अध्यक्षो की बैठक आयोजित किया गया । इस अवसर पर बैठक में मस्तूरी, तखतपुर, कोटा, बिल्हा आदि जगहों से सरपंच संघ के अध्यक्ष बड़ी संख्या मे शामिल हुए। जिसमें सर्वसम्मति से तखतपुर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय को सरपंच संघ बिलासपुर का जिला अध्यक्ष चुना गया । इस अवसर पर श्री उपाध्याय ने कहा कि बिलासपुर जिले के सरपंचों ने जो मुझे नई जिम्मेदारी दी है। उसे सबको साथ लेकर आप सबके सहयोग से अवश्य निभाने का प्रयास करूंगा । उन्होंने कहा कि सरपंचों की हित के लिए विभिन्न मांगों एवं समस्याओं के समाधान को लेकर राज्य स्तर पर भी प्रयास किया जाएगा। उनके मुताबिक प्रशासनिक अधिकारियों आम जनता के बीच की कड़ी बनकर ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना ही सरपंच संघ का प्रयास रहेगा । इस दौरान सरपंच संघ की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई । इसमें जिला उपाध्यक्ष पद के लिए मनोहर लाल धुव्र, जिला सचिव धनंजय सिंह ठाकुर, जिला सह- सचिव भारत सिंह खांडेकर को चुना गया । इस मौके पर परमेश्वर मिरी, उपाध्यक्ष कोटा सरपंच संघ, राजेश नेताम सरपंच ग्राम पंचायत लिटिया, भूपेंद्र सिंह जगत, सरपंच ग्राम पंचायत पटैता, मनीष कौशिक, प्रदीप श्रीवास, सहित बड़ी संख्या में मस्तूरी, तखतपुर, कोटा, बिल्हा, ब्लॉक के सरपंच उपस्थित थे ।