मां महामाया की ऐसी भक्ति.. युवाओं ने मिलकर बदली महामाया चौक में धुंधली हो चुकी मां महामाया माता की तस्वीर..
बिलासपुर और समस्त छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों के हृदय में रतनपुर वाली मां महामाया के लिए विशेष स्थान है और यही वजह है कि.. बिलासपुर के मां महामाया चौक पर निगम द्वारा बनाए गए स्तंभ में लगी मां महामाया की तस्वीर जो धूप की वजह से बेरंग हो रही थी.. उस तस्वीर को आज युवाओं ने मिलकर बदल दी.. युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शिवा नायडू ने बताया कि.. उन्हें और उनकी टीम को सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी मिले की धूप की वजह से महामाया चौक पर लगी मां महामाया की तस्वीर बेरंग हो रही है.. जिस पर आज उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर बिना नगर निगम का समर्थन लिए खुद ही बदल दी.. साथ ही उन्होंने कहा कि.. यह हमारी श्रद्धा का विषय है और इसके लिए हम नगर निगम के काम का इंतजार नहीं करना चाहिए.. युवा कांग्रेसियों की टीम द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य में युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष शिवा नायडू, गोपाल दुबे, विनय वैद्य, ओमकार यादव और समर्थ सहगल मौजूद रहे..