प्रतिबंधित सिरप बेचने वाले को चकरभाटा पुलिस ने किया गिरफ्तार.. शहर में नशा व्यापार करने वाले को क्यों दे रही पुलिस खुली छूट..

महानगरों से छत्तीसगढ़ के कारण ड्रग्स कनेक्शन के बाद छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की पुलिस अब नशे के व्यापार पर शिकंजा कसने लगी है.. लेकिन शहरों में अभी भी खुले तौर पर गली कूचे में नशे का व्यापार फल-फूल रहा है.. महानगरों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों और बढ़ते महानगरों में नशे का व्यापार जिस तेजी से फल-फूल रहा है.. उसी सुस्त रफ्तार से पुलिस की कार्रवाई चल रही है.. छोटी मोटी कार्रवाई कर भले ही पुलिस अपना पीठ थपथपा असली रही है.. लेकिन अभी भी नशे के व्यापारी शहर में अपना शिकंजा कसे हुए हैं.. बहरहाल बिलासपुर की चकरभाटा पुलिस ने प्रतिबंधित सिर्फ बेचने वाले को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.. आज पुलिस को मुखबिर के हवाले से सूचना मिली की ग्राम छाता वाला के तेलिया तालाब के पास एक व्यक्ति प्रतिबंधित सिरप का विक्रय कर रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी सौरभ थवाइत को मौके से गिरफ्तार किया जिसके पास से 23 बोतल में प्रतिबंधित सिरप जप्त किया.. आरोपी के पास से दो मोबाइल और बिक्री की नगदी जप्त तक की.. बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के व्यापार पर भले ही कार्रवाई की जा रही हो.. लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ सांत्वना के लिए ही काफी है.. शहर के भीतर बड़े व्यापारी आज भी अपना साम्राज्य फैला है आसानी से अपना धंधा कर रहे हैं.. अवैध शराब गांजा प्रतिबंधित सिरप और दवाइयों के होलसेल विक्रेता आज भी शहर में अपनी जड़े जमा हुए हैं लेकिन इस पर अब तक बिलासपुर पुलिस की नजर नहीं पड़ रही है..

Related Articles

Back to top button