ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी हुए ट्रेलर को रायपुर में  चकरभाटा पुलिस ने किया बरामद..

बिलासपुर के परसदा इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर गेट के पास से चोरी हुए ट्रेलर को चकरभाटा पुलिस ने रायपुर में बरामद किया है दरअसल उसलापुर निवासी हरपाल सिंह ने चकरभाटा थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई थी कि.. ट्रांसपोर्ट नगर गेट से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके ट्रेलर 4018 क्रमांक सीजी 10 सी 7948 को चोरी कर लिया है.. मामले की सूचना मिलते हैं पुलिस ने गंभीरता से ट्रेलर चोर को पकड़ने के लिए चारों और घेराबंदी करना शुरू कर दिया.. इसी दौरान चोर ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में गोयल मोटर्स के पास पकड़े जाने के डर से ट्रेलर को लावारिस हालत में छोड़कर भागने की सूचना मिली.. मौके पर पहुंचकर चकरभाटा पुलिस ने ट्रेलर को जप्त कर लिया है पता सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पतासाजी की जा रही है..

Related Articles

Back to top button