निजात अभियान–कोडीन युक्त कफ सिरफ के साथ दो अलग अलग मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की एंटी सायबर यूनिट के साथ सरकंडा पुलिस और सिविल लाइन पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से निजात अभियान के तहत नशे खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो मामले में कुल पांच आरोपियों को कोडीन युक्त कफ सिरफ के साथ पकड़ने में सफलता पाई है।जहा पर बड़ी मात्रा में इन आरोपियों के पास से कफ सिरफ बरामद किया गया।जानकारी के अनुसार अवैध नशे के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए आम जन एवं युवाओ को नशे के गिरफ्त से बचाने के लिए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे निजात अभियान को सफल बनाने लगा हुआ है।वही इसी क्रम में ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के मजबूत स्थानीय सूचना तंत्र एवं मुखबिरी से कोडिन युक्त कफ सिरफ बिक्री करने वाले गिरोह को पकडने में सफलता मिली है।ए.सी.सी.यू. बिलासपुर एवं थाना सिविल लाईन, सरकण्डा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।जहा पर आरोपी मॅंहगें शौंक पुरा करने के लिये अवैध नशे के कारोबार में शामिल होकर इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे।पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से कुल 220 नग प्रतिबंधीत कोडिन युक्त सिरफ व एक कार व एक स्कुटी को जप्त करते हुए कुल 05 आरोपी गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। अभियान के दौरान ए.सी.सी.यू. बिलासपुर के मजबूत स्थानीय सूचना तंत्र एवं मुखबिरी से जरहाभाठा के रहने वाले आकाश जेण्ड्रा उर्फ राहुल व चांटीडीह सरकण्डा निवासी अमन कछवाहा अपने साथीयों सहित बडी मात्रा में अवैध कोडिन युक्त कफ सिरफ की शहर में बिक्री करने की सूचना प्राप्त हुई।उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर ए.सी.सी.यु. बिलासपुर थाना सिविल लाईन, व सरकण्डा की संयुक्त टीम बनाकर अलग-अलग स्थानो पर रेड कार्रवाई किया गया। उक्त रेड कार्यवाही में थाना सिविल लाईन क्षेत्र में दंबिश देकर नारकोटिक्स एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में कार्रवाई किया गया। तथा थाना सरकण्डा क्षेत्र में दंबिश देकर अवैध कोडिन युक्त कफ सिरफ बेचने वाले 04 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया इस प्रकार कुल 05 आरोपीयाॅ से कुल 220 नग कोडिन युक्त कफ सिरफ जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।
सिविल लाइन क्षेत्र में आरोपी आकाश जेण्ड्रा उर्फ राहुल पिता स्व. राजेश जेण्ड्रा उम्र 20 साल सा. राजीव गांधी चैंक जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.) से 70 नग प्रति प्रतिबंधीत कोडिन युक्त कफ सिरफ जिसकी बाजार कीमत 10500 रू बताई जा रही है उसे जप्त किया गया।
वही थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) अप. क्र. 224/23 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए।
अमन कछवाहा पिता शंकर कछवाहा उम्र 22 वर्ष सा. चांटीडीह पठान मोहल्ला थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
विजय तिवारी उर्फ बाबा पिता श्री रामपाल तिवारी उम्र 35 वर्ष सा. प्रगतिविहार काॅलोनी थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)। राशिद खान उर्फ बाबा पिता स्व. गनी खान उम्र 35 वर्ष सा. हुसैनी मस्जिद के सामने तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर (छ.ग.)। अमित अग्रवाल पिता दिनेश अग्रवाल उम्र 29 वर्ष सा. राजकिशोर नगर स्टेट बैंक के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।इन सभी को गिरफ्तार कर इनके पास से 150 नग प्रति प्रतिबंधीत कोडिन युक्त कफ सिरफ किमती 21500 रू बरामद कर जप्त किया गया।इस पूरी कार्रवाई में विशेष योगदान:- ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी सिविल लाईन, निरीक्षक फैजुद होदा शाह थाना प्रभारी सरकण्डा उप निरीक्षक अजय वारे, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह, आरक्षक प्रशांत सिंह, सत्यकुमार पाटले, बोधुराम कुम्हार, तरूण केशरवानी।