निजात अभियान–नशे का इंजेक्शन बेचने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने निजात अभियान के तहत् नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ,अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन बिकी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।जहा इनके पास से सौ से अधिक इंजेक्शन और नगद रकम बरामद कर जप्त किया गया।
सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 05.04.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि चिंगराजपारा नाला के पास सुलभ शौचालय के सामने तीन व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित इंजेक्शन अवैध रूप से रख कर बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सरकंडा निरी. फैजुल होदा शाह के हमराह तत्काल टीम तैयार कर चिंगराजपारा नाला के पास सुलभ शौचालय के सामने घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ किया जो अपना–अपना नाम 1. मनोज कुमार मिरी निवासी मिनीबस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन, बिलासपुर, 2. अरविंद मोहले निवासी दलदलिहापारा सकरी 3. शैलेन्द्र निर्मलकर उर्फ चिन्टू निवासी विष्णु किराना स्टोर के पास सूर्या चौक चिंगराजपारा सरकण्डा का रहने वाले बताये जिनका पृथक-पृथक तलाशी पर उनके कब्जे से अवैध प्रतिबंधित इंजेक्शन (BUPRENORPHINE INJECTION IP IUPRINE) *कुल 122 नग* तथा बिक्री रकम 850/- रू. जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आरक्षक मिथलेश सोनी, विवेक राय, सोनू पाल, राहुल सिंह, संजीव जांगड़े, का विशेष योगदान रहा।