दो नाबालिग सहित तीन चोरों को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–चोरी के मामले में सकरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को पकड़ने में सफलता पाई है।जिसमे चोरी किये गये सामान सहित 01 आरोपी एवं 02 अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।
सकरी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार दिनॉक 19.04.2023 को प्रार्थी विरेन्द्र सिंह पिता हेमनारायण उम्र 40 साल निवासी डीहपारा अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग. का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.04.23 के शाम 06.00 बजे अपने घर में ताला बंद करके डयूटी करने के लिये रमतला कोनी चला गया था। मेरी पत्नि कोथारी नवापारा में रहती है और नौकरी भी करती है। दिनांक 18-04-23 के दोपहर करीब 12.00 बजे मैं अपने घर वापस आया तो देखा मेरे घर के हाल का दरवाजा में लगा ताला टुटा हुआ था फिर अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था तथा घर में रखे हुए एक एलईडी टीव्ही सैमसंग कम्पनी का 01 होम थियेटर सैमसंग कम्पनी का, 01 फ्रीज एलजी कम्पनी का,01 गैस सिलेण्डर इडियन कम्पनी एक मिक्सी बजाज कम्पनी का तथा घर में रखे 02 नग आलमारी के लाक को तोडकर नगदी 20000.00 रूपये जुमला कीमत 60000 रूपये को कोई अज्ञात व्यकित् चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपीगण चोरी किये सामानों को बेचने ग्राहक तलाश कर रहे हैं।
इस सूचना पर आरोपीयो को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो प्रार्थी के घर में चोरी करना स्वीकार किये। सभी आरोपियों का पृथक पृथक मेमोरण्डम कथन लेकर चोरी गये सामानों को उनके कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी विनय खाण्डे पिता मनोज खाण्डे उम्र 19 साल साकिन अमेरी थाना थाना सकरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) 02 अपचारी बालक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना उ.नि. सागर पाठक, उ.नि. पी आर साहु, आरक्षक सुमंत कश्यप, अमित पोर्ते, संजय बंजारे एवं मालिक राम साहू का विशेष योगदान रहा।