आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने की प्रेस वार्ता
बिलासपुर–पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरक्षण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद आज बिलासपुर के भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर सरकार द्वारा शासकीय पदों पर रुकी हुई राज्य सरकार को घेरा। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि.. देश की सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण को लेकर आदेश जारी किया गया है। इसके बाद छत्तीसगढ़ में रुके भर्तियों को राज्य सरकार द्वारा जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए स्वास्थ्य से लेकर पुलिस और अन्य विभागों में बड़ी संख्या में पद रिक्त है।
ऐसे में सरकार को प्रदेश के बेरोजगारों को लेकर जल्द से जल्द निर्णय लेना होगा इसके साथ ही अवैध रेत खनन के मुद्दे पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार को घेरा हालांकि अवैध उत्खनन को लेकर कोई डेटा पूर्व नेता प्रतिपक्ष के पास नहीं है।
पत्रकार वार्ता के दौरान आदिवासी नेता नंद कुमार साहू के कांग्रेस में प्रवेश करने को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि जिस मनोकामना के साथ साय कांग्रेस गए हैं वह पूरा हो और उनकी हालत करुणा शुक्ला की तरह ना हो।