दुर्ग बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हुए आरोपी की हत्या का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर–बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत एक माह पूर्व नदी किनारे एक लाश मिलने के बाद सरकंडा पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच को गिरिफ्तार कर जेल दाखिला करा दिया था।लेकिन एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।जिसे सरकंडा पुलिस ने शनिवार को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।

सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 01.05.2022 को मृतक राहुल साहू उर्फ सुण्डा के साथ 06 विधि से संघर्षरत बालक बाल संप्रेक्षण गृह दुर्ग से फरार हो गये थे मृतक राहुल साहू द्वारा अपने साथी धीरज महानंद को चोरी का 13 लाख रूपये देवनचाल बिलासपुर मुक्तिधाम के पीछे अरपानदी किनारे छुपाकर रखने की बात कही तथा ढूंढने पर डेढ लाख रूपये देना तथा खाना-पीना का खर्च वहन करने की बात बताने पर धीरज महानंद द्वारा सुपेला क्षेत्र के साथ अपने 05 साथियों के साथ मिलकर स्कार्पियो वाहन से बिलासपुर आये तथा मृतक के बताये अनुसार 13 लाख रूपये को ढूंढे नही मिलने पर झूठ बोलने एवं धोखा देने की बात कही जिस पर वाद विवाद होने से आरोपियो द्वारा मृतक राहुल साहू की मारपीट करते हुये धारदार हथियार एवं पत्थर से चोट पहुंचाकर हत्या कर लाश को अरपा नदी में फेंक दिये। सरकंडा पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर मामले में 05 आरोपी राहुल सिंह कुशवाहा, मनीष नोन्हारे शेख आसिफ अभिमन्यु दास एवं सोनू लड़वाल को पूर्व में दिनांक 04.05.2022 को गिरफतार कर जेल भेजा गया था। तथा अन्य फरार आरोपियो की लगातार पता तलाश की जा रही थी जो पता तलाश के दौरान सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि मामले का फरार आरोपी धीरज महानंद पुलगांव बस्ती जिला दुर्ग में छिपा हुआ है। तत्काल आरोपी की पता तलाश कर धरपकड करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा हरिशचंद्र टाण्डेकर के नेतृत्व में टीम तैयार मौके पर पहुंची जहाँ आरोपी पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने से आरोपी धीरज महानंद उर्फ टकला पिता स्व. जगदीश महानंद उम्र 18 साल 28 दिन साकिन वार्ड नंबर 09 संजय नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग छ.ग. को गिरफतार किया गया तथा न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी हरिशचंद्र टाण्डेकर, उनि. बी. आर सिन्हा, प्र. आर. अरविंद सिंह, आरक्षक देवसहाय जायसवाल, दीपक वैष्णव की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button