एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर सेवानिवत्त कर्मचारी से चालिस हजार की ठगी..
एटीएम मशीन से रूपए निकालने के लिए मदद देने के बहाने शातिर ठग ने जशपुरनगर एचसीएल के सेवानिवत्त कर्मचारी के खाते से 40 हजार रूपए पार कर लिया है.. मामले में एटीएम कार्ड के क्लोनिंग की आशंका जताई जा रही है.. मामले में पुलिस अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध दर्ज करके जांच में जुटी हुई है.. कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम झिलमिली निवासी राफेल एक्का पिता स्टेफन एक्का घटना दिनांक 14 अक्टूबर को शहर के सुविधा लाज के नीचे स्थित स्टेट बैंक के एटीएम बूथ में रूपए निकालने पहुंचे थे.. यहां मशीन में कार्ड डाल कर पासवर्ड डाला, मगर रूपए नहीं निकले.. पास में खड़े हुए अज्ञात व्यक्ति ने उसकी सहायता करने के लिए आगे आया.. उसने एटीएम कार्ड लेकर, मशीन में लगाया और पासवर्ड पूछ कर 5 सौ रूपए निकाल कर रूपए और कॉर्ड प्रार्थी को वापस लौटा दिया.. प्रार्थी के होश इस घटना के दूसरे दिन उस वक्त उड़ गए,जब बैंक में उनके पंजिकृत मोबाइल नम्बर में 10—10 हजार रूपए कर, 40 हजार रूपए आहरित किए जाना का एसएमएस आया.. पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.. इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपित द्वारा पीड़ित के एटीएम कार्ड की क्लोनिंग किए जाने की आशंका जताई जा रही है.. कोतवाली प्रभारी एलएस धुर्वे ने बताया कि पीड़ित के खाते से 40 हजार रूपए की जो रकम निकाली गई है,वह एटीएम बूथ झारखंड के रांची में स्थित है.. जबकि पीड़ित का कहना है कि उसका एटीएम उसके पास ही है.. एटीएम बूथ में हुई ठगी का यह मामला उजागर होने के बाद कोतवाली पुलिस ने बैंक प्रबंधन को पत्र लिखा है.. इस पत्र में सुविधा लाज के नीचे स्थित एटीएम बूथ का स्थान बदलने का सुझाव दिया गया है..