महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के विरोध में आदिवासी युवा छात्र संगठन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन..
कोंडागांव जिले के केशकाल में पिछले कुछ महीनों से केशकाल ब्लाक समेत जिले भर में महिलाओं व नाबालिग युवतियों के साथ दुष्कर्म व युवतियों के द्वारा आत्महत्या करने की घटनाएं सामने आ रही हैं.. जिससे आक्रोशित आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ के द्वारा शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए केशकाल बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर घटनाओं के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग किया.. प्रदर्शन के दौरान केशकाल सर्व आदिवासी युवा प्रभाग के ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल बघेल ने बताया कि.. क्षेत्र में आए दिन आदिवासी महिलाओं व नाबालिक लड़कियों के साथ हो रहे अत्याचार को ध्यान में रखते हुए कई मुद्दों व मांगो को लेकर दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है.. वही आदिवासी युवा छात्र संगठन के अध्यक्ष ने कहा जिले में आए दिन दुष्कर्म व आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन पुलिस व प्रशासन सोई हुई है.. यह धरना सरकार को नींद से जागने के लिए है..