आईपीएल में सट्टा खिलाते चार आरोपी पकड़ाए
सरकंडा पुलिस को मिली सफलता।।
आईपीएल क्रिकेट में सट्टा खिलाने वाले के ऊपर लगतार बिलासपुर पुलिस अपनी नजर बनाए हुई है जिसमें आज रविवार को शाम सरकंडा पुलिस को एक छोटी सी सफलता हाथ आई।।इस सफलता में सरकंडा पुलिस ने चार लोगों को ग्रिफ्तार कियाहै ये सभी लोग एक घर मे बैठ कर क्रिकेट सट्टा में दाव लगा रहे थे।।सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूर्या चौक चिंगराजपारा में कुछ लोग एक घर मे क्रिकेट सट्टा का खेल में दाव लगा रहे है।।इस सूचना पर सरकंडा टीआई जेपी गुप्ता अपनी टीम के साथ वहाँ पहुँच कर छापा मार कार्यवाही करते हुए देखा कि हैदराबाद और कलकत्ता के बीच मे चल रहे क्रिकेट मैच में ये चार लोग दाव लगा रहे थे।।इन सभी लोगों को पुलिस ने धर दबोचा,और पकड़े गए सटोरियों के पास से नगद दस हजार सात सौ रुपये एलईडी टीवी सेटअप बॉक्स तीन नग मोबाइल जप्त कर थाना लाया गया जहाँ सभी के ऊपर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।।पकड़े गयेसभी आरोपी का नाम इस प्रकार है।।
1)मोनू उर्फ मुनेंद्र चौहान उम्र 32 वर्ष पिता श्याम सिंह चौहान निवासी सूर्या चौक चिंगराजपारा
2)जीवन शाह पिता जयदेव शाह 49 वर्ष निवासी सूर्या चौक चिंगराजपारा
3)गणेश यादव पिता धूरूउ यादव 55 वर्ष चिंगराजपारा
4)रवि प्रधान पिता स्व देव नारायण प्रधान 28 वर्ष चिंगराजपारा सरकंडा।।