प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनः विकास की रखेंगे आधारशिला
बिलासपुर– रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनः विकास की आधारशिला रखेंगे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के भी 17 स्टेशनों का इस दौरान आधारशिला रखी जाएगी.. जिसमें बिलासपुर रेल मंडल के दो स्टेशन बिलासपुर और अकलतरा के विकास के लिए आधारशिला का भूमि पूजन होगा, इसके लिए बिलासपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 1 पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा।
जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेशवासियों को सौगात देंगे।465 करोड़ की लागत से बनने वाले बिलासपुर रेलवे स्टेशन के उत्थान के लिए बिलासपुर रेल मंडल लगातार पिछले कई दिनों से कम कर रहा था।
32 महीना में यह काम पूरा होगा, तो वहीं अकलतरा स्टेशन के पुनः विकास के लिए भी 13 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य रेलवे स्टेशनों के भी पुनः विकास का काम आने वाले समय में होगा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में 17 रायपुर रेल मंडल में 15 और नागपुर रेल मंडल में 17 स्टेशनों का विकास होगा, तो वही रेल मंत्रालय ट्रेनों के पुनः विकास के लिए यात्रियों के सुझाव भी ले रहा है।
शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक ने इसकी जानकारी दी, तो वही बिलासपुर रेलवे स्टेशन आने वाले समय में कैसा दिखेगा इसको प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई भी गया।