
नाग नागिन के आलिंगन का विहंगम दृश्य –देखिए वीडियो
एंकर –रविवार को बलौदा बाजार के अंतर्गत नाग नागिन के जोड़ों का आलिंगन का विहंगम दृश्य का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।आपको बताते चले की बलौदाबाजार जिले के पलारी ब्लाक के ग्राम गोड़ा में दो सांपो का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला ।
वीडियो में आप देख सकते है की दोनो सांप एक दूसरे के साथ अपने मस्ती भरे अंदाज में अटखेलिया कर रहे,,,, सांपो के इस अंदाज को आलिंगन कहा जाता है ।
ऐसा दृश्य आषाढ़ सावन माह में खेत खलियान में नाग नागिन का जोड़ा प्रणय क्रिया करने निकलते है।