प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी का गोलमोल जवाब.. कार्रवाई के बजाय अपील की बात कर रहें जिला शिक्षा अधिकारी..
कोरोना वैश्विक महामारी के बाद से भारत के सभी राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया था.. जिसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया में 15 अक्टूबर से स्कूलों को खोला जा रहा है.. लेकिन छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को खोलने का आदेश नहीं दिया है.. वही ऑनलाइन के जरिए छात्रों के भविष्य को सुधारने की जद्दोजहद चल रही है.. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी प्राइवेट स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षा देने का काम किया जा रहा है.. लेकिन कई प्राइवेट स्कूलों द्वारा लोगों की परेशानियों को दरकिनार करते हुए पैसे के लालच में बच्चों को शिक्षा से वंचित करने तक का काम किया जा रहा है..
ऑनलाइन कक्षा में फीस का तगादा करने के बाद अब स्कूलों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन क्लास से वंचित करने का काम किया जा रहा है.. जिसको लेकर पालकों द्वारा पूर्व से लगातार बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत भी की जा रही है.. लेकिन शिकायतों के उपरांत भी अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार के ठोस कार्रवाई प्राइवेट स्कूलों पर नहीं की जा रही है.. जिसके बाद से विभाग के अधिकारी सवालों के घेरे में घिरते नजर आ रहे हैं.. जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों को नोटिस देने के बजाय अपील करने की बात भी कहते नजर आ रहे हैं..