मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने झोंकी ताकत.. सेक्टर प्रभारियों में रविंद्र सिंह को मिली लालपुर की जिम्मेदारी..
मरवाही उपचुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई है मैदान में अब प्रदेश की सत्ता में काबिज कांग्रेस और केंद्र की सत्ता में काबिज भाजपा के बीच टक्कर है.. उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टी द्वारा पूरी ताकत झोंक दी गई है.. कांग्रेस के लिए साख की लड़ाई बन चुके मरवाही में लगातार धुरंधरों और स्टार प्रचारकों द्वारा चुनाव प्रचार चल रहा है.. कांग्रेस द्वारा पूर्व में जारी सेक्टर प्रभारियों के साथ अतिरिक्त प्रभारियों का नाम जोड़ा गया है.. जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व शहर अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस सचिव रविंद्र सिंह को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए लालपुर सेक्टर का प्रभारी नियुक्त किया गया है.. रविंद्र सिंह समेत कुल 15 लोगों को अतिरिक्त सेक्टर प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है बता दें कि.. अमित जोगी और रिचा जोगी का नामांकन रद्द होने के बाद मरवाही उपचुनाव से जोगी पार्टी का कोई भी उम्मीदवार अब मैदान में नहीं है.. जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को होता नजर आ रहा है.. आज इस अंदाज से कांग्रेस वहां धुआंधार प्रचार कर रही है साफ नजर आ रहा है कि मरवाही उपचुनाव कांग्रेस के लिए कितना महत्वपूर्ण है..