कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पाण्डेय लगातार कर रहे जनसंपर्क….
बिलासपुर।नामांकन दाखिल करने के बाद विधानसभा वार अब प्रत्याशी सघन जनसंपर्क अभियान पर जुड़ गए हैं।बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे आज कलेक्ट्रेट क्षेत्र में जनसंपर्क करने पहुंचे।मिडिया बात करते हुए शैलेश पांडेय ने कहा कि, पिछले 5 सालों में छत्तीसगढ़ विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर भी अपनी विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है।और यह रफ्तार बदस्तूर जारी रहेगी….. विपक्ष पर हमला करते हुए शैलेश पांडे ने कहा कि, जो लोग आज हमदर्दी का नकाब पहन कर घूम रहे थे वह लोग कोरोना काल के दौरान कहां थे। क्यों जनता की याद उन्हें चुनाव के समय आ रही है। जब बिलासपुर की जनता दवाई के लिए राशन के लिए भटक रही थी तब मुखौटा धारी नेता नजर नहीं आ रहे थे। अरपा को टेम्स बनाने का सपना दिखने वाले लोग आज अरपा के विकास और उन्नति को देखकर मुंह छुपा रहे हैं…. अभी तो 5 सालों में शहर की पहचान खोदापुर से बिलासपुर हो गई है लगातार बढ़ते आत्मानंद स्कूलों की वजह से गरीब परिवार के बच्चे भी अच्छे शिक्षा पा रहे हैं वही क्षेत्र में सड़कों का बेहतर जाल बिछा हुआ है।बिलासपुर शहर अपने विकास की नई गाथा लिख रहा है ऐसे में कुछ लोगों को शहर की शांति और विकास रास नहीं आ रही है.. यह पूरा चुनाव सेवा और स्वार्थ के बीच में हो रहा है पिछले 15 सालों में जिस तरह बिलासपुर के साथ नाइंसाफी हुई उसकी भरपाई पिछले 5 सालों से करने की कोशिश की गई है और यह विकास की रफ्तार अब बिलासपुर को छत्तीसगढ़ के गौरव को रूप में परिवर्तित करेगा….
बाइट- शैलेश पाण्डेय (कांग्रेस प्रत्याशी)