पचपेड़ी पुलिस ने की कार्रवाई….लोहे के धारदार चपड़ा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर के पचपेड़ी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक युवक को लोहे के धारदार हथियार के साथ पकड़ने में।सफलता पाई है।जिसे गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25.12.2023 को दौरान पेट्रोलिंग के मुखबिर से सूचना मिला ग्राम पतईडीह आईटीआई के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में एक लोहा का धारदार चपडा को लेकर आम जगह पर लहरा कर आने जाने वाले को भयभीत करते हुये पाया गया। पुलिस ने आरोपी राहुल मधुकर पिता परमेश्वर मधुकर उम्र 18 साल साकिन पचपेड़ी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर के कब्जे से एक लोहे का धारदार चपड़ा को बरामद कर जप्त कर लिया।मंगलवार को आरोपी युवक को न्यायिक रिमांण्ड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई में उप. निरी ओम प्रकाश कुर्रे,प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, आरक्षक अश्विनी पटेल , रघुनाथ रेड्डी का विशेष भुमिका रही।