हमारा मंदिर हमारी शक्ति है, मंदिरों को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है–कौशिक…….पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने स्वछता अभियान के तहत विधानसभा बिल्हा के नगर पंचायत बोदरी के लक्ष्मी नारायण मंदिर में की साफ सफाई

बिलासपुर–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारत में मंदिरों में साफ सफाई अभियान शुरू हो गया। जिसके चलते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मकरसंक्रांति के अवसर पर सोमवार को विधानसभा बिल्हा के नगर पंचायत बोदरी के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की साफ- सफाई की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या से आह्वान किया था। कि स्वच्छ मोहल्ला, स्वच्छ ग्राम, आयोध्या धाम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं इस अभियान की शुरुआत पंचवटी से की थी, जहां भगवान राम अपने वनवास के दौरान सबसे लंबे समय तक रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। इसके तहत भाजपा ने हिंदू समुदाय के लोगों से सेवा प्रदान करने और आज (मकर) से शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान में भाग लेने का अनुरोध किया था।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर के मंदिरों और तीर्थस्थलों में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस द्वारा साफ-सफाई का कार्य हो रहा है। देशभर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत देशभर के मंदिरों और धार्मिक स्थलों की सफाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर हमारी शक्ति है हमारा भारत की संस्कृत धरोहर है मंदिरों को स्वच्छ रखना हम सब की जिम्मेदारी है प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान के साथ अब संपूर्ण नगर में हर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी जी एवं समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजनों शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button