उद्यमिता के नए आयाम से नए भारत, विकसित भारत की संकल्पना की और अग्रसर–संतोष चौबे…..डॉ. सी व्ही. रमन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने की भविष्य की शिक्षा और रोजगार को लेकर पत्रकारवार्ता..
बिलासपुर–बिलासपुर के करगी रोड कोटा में स्थित डॉ. सी.व्ही. रमन विश्वविद्यालय प्रदेश में नैक ग्रेड ए पाने वाला पहला निजी विश्वविद्यालय है नैक ग्रेड ए पाने के बाद सी व्ही रमन यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सन्तोष चौबे पत्रकारों से रूबरू हुए।
पत्रकार वार्ता के दौरान कुलाधिपति ने कहा कि, कौशल के बिना उच्च शिक्षा का कोई अर्थ नहीं है। पिछले कुछ सालों में कौशल विकास को लेकर देशभर का माहौल पूरी तरह बदल गया है.. देश विकास की जिस रफ़्तार में आगे बढ़ रहा है उसमें केवल उच्च शिक्षा ही काफी नहीं है कौशल विकास आज के यूवा की सबसे बड़ी जरूरत है।
इसी मंत्र को लेकर सी.व्ही रमन यूनिवर्सिटी 2006 से काम कर रहा है। कौशल शिक्षा के साथ साथ विश्वविद्यालय विज्ञान कला और रूरल डेवलपमेंट को लेकर लगातार काम किया जा रहा है।
कुलाधिपति ने पत्रकारों को चर्चा के दौरान बताया कि, उद्यमिता को लेकर सरकार द्वारा जितने कदम उठाए जा रहे हैं उससे नए भारत, विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए शिक्षा नीति में बदलाव के साथ सी व्ही रमन यूनिवर्सिटी के छात्रों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।