गांजा बेचने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे…..ACCU एवम सरकण्डा पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

बिलासपुर–नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सरकंडा पुलिस और एंटी सायबर क्राइम यूनिट ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाले को पकड़ने में।सफलता पाई है।पुलिस ने आरोपी युवक के पास से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद कर जप्त कर लिया।सरकंडा पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 11.02.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि अमरैया चौक चिंगराजपारा में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिकी करने के लिए ग्राहक का इंतजार करते हुये खड़ा है।उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सरकण्डा निरी जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में ACCU एवम सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्रवाई कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया।जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम गौरव कुमार निवासी बेलची बिहार का बताया जिसका तलाशी लेने पर पान मसाला वाले झोला में मादक पदार्थ गांजा करीब 2 कि.ग्रा. किमती 20000/- रू. बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button