विजयादशमी में बजरंगियों द्वारा शस्त्र पूजन सम्पन्न
हिंदू पराक्रम पुरुषार्थ एवं शौर्य के प्रतीक पर्व विजय दशमी पर हिंदू जनमानस द्वारा प्रत्येक वर्ष शस्त्र पूजन किया जाता है, उसी परम्परा अनुसार बजरंग दल द्वारा विजय दशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन किया गया।बजरंंग दल के जिला संयोजक दीपक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू दशहरा पर शस्त्र पूजन क्यों करते है।दशहरा पर सनातनियों द्वारा शस्त्रपूजन की परम्परा कई युगों से चलती आ रही है, ये पूजा सत्य की विजयी और धर्म को न्याय दिलाने के लिए होती है, इसलिए दशहरे के दिन सभी हिंदुओ को शस्त्रपूजन अवश्य करना चाहिए, और इस सनातनी क्षत्रिय परम्परा को सदैव निरन्तर आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि सनातन धर्म की हमेशा रक्षा हो सके ये परम्परा सिर्फ क्षत्रिय राजघरानो द्वारा ही नही बल्कि आम हिंदू जनमानस द्वारा भी निभाई जाती है।विजयादशमी’ विजय का पर्व है, और चूंकि ‘विजय’ उन्हें ही मिलती है जो युद्ध करते हैं। ये तो एक बात हुई।।सनातन धर्म मे देवियों को शक्ति का रूप माना गया है, हिंदू समाज मे कुलदेवी के रूप में मां आदिशक्ति को पूजा जाता है। हमे देवी शक्ति को समझने के लिए दुर्गा सप्तशती को पढ़ना चाहिए, और जानना चाहिये। बड़ी संख्या में बजरंगी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।