सरफिरा युवक पेट्रोल लेकर पहुंचा तहसील कार्यालय…देने लगा धमकी….राजस्व प्रकरण में दबाव बनाने के लिए.….
बिलासपुर– गुरुवार की शाम को बिलासपुर के तहसील कार्यालय में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक सनकी युवक पेट्रोल लेकर तहसील कार्यालय पहुंच गया।लेकिन समय रहते कोई अप्रिय घटना घटित होती उसके पहले ही यहां के अधिकारी कर्मचारी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए।पुलिस को सूचना कर उस सरफिरे युवक से बातो में लगे रहे।आपको बताते चले की यह सरफिरा युवक राजस्व प्रकरण के मामले को लेकर अधिकारियों पर बना रहा था दबाव।
पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दे रहा था। सरफिरा युवक का नाम शाही रिजवान के रूप में की गई।वह जमीन दलाली का काम करता है।और यह आए दिन अलग अलग लोगों के मामले को लेकर तहसील कार्यालय के अधिकारियों पर दबाव बनाकर करता है विवाद। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने सनकी युवक को किया गिरफ्तार।वही इस घटना के सामने आने के बाद वकील विष्णु सोनी कहा कि तहसील कार्यालय और राजस्व न्यायलय में पक्षकार और उसके अधिकृत अधिवक्ता को ही राजस्व न्यायलय और उसके परिसर में होना समझ में आता है।लेकिन इन दिनों दलाल और बाहरी लोगों का आना जाना बहुत बढ़ गया है।
कई ऐसे लोग है जो वकील नही है पर वकील की वेशभूषा में ये लोग राजस्व मामले की सुनवाई भी कर रहें है।साथ साथ दबाव बनाकर अपना उल्लू सीधा कर रहे है।आज जिस प्रकार की घटना सामने आई उससे प्रशासन को सबक लेना चाइए और कड़ाई के साथ बाहरी लोगो के आने जाने में पाबंदी के साथ पेश आने की जरूरत है।नही तो किसी भी दिन कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।इस बात से नकारा नहीं जा सकता।आज जो दृश्य देखने को मिला है।
इस घटना के बाद तहसीलदार अतुल वैष्णव ने बताया की सरफिरा युवक अनधिकृत रूप से राजस्व प्रकरण में दबाव बनाने के लिए आया था।उसका किसी भी प्रकार का कोई राजस्व प्रकरण से लेना देना नही था।जबरन दबाव बनाने के लिए पेट्रोल लेकर आया था।जिसपर सिविल लाइन थाना प्रभारी को सूचना देकर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। आगे भविष्य में ऐसी कोई घटना को पुनरावृति ना हो इसके लिए पक्षकार और अधिकृत अधिवक्ता को ही राजस्व प्रकरण उपस्थित होने के लिए कहा जायेगा।