
कांग्रेस नेताओं के बयानबाजी को लेकर तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने क्या कहा.……
बिलासपुर–कांग्रेस नेताओं के बयानबाजी को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। BJP हमलावर है, बयान के बहाने कांग्रेस नेताओं की चौतरफा घेराबंदी की जा रही है। इसी कड़ी में अब BJP के सीनियर विधायक धर्मजीत सिंह ने कांग्रेस व कांग्रेसी नेताओं पर बड़ा हमला बोला है।
इसके साथ ही विधायक धर्मजीत सिंह ने इसके पीछे गंभीर साजिश की बात कही है। उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस की तरफ से लगातार ऐसे बयान आ रहे हैं जो किसी गंभीर साज़िश की तरफ इशारा कर रहे हैं। इनके बयान सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे कांग्रेस में किसी गंभीर साज़िश की रचना की जा रही है, जो समय- समय पर इनके नेताओं की ज़ुबान पर आ रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि, बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने कहा है कि कवासी जीतेगा- मोदी मरेगा। कवासी लखमा पहले भी झीरम समेत कई मामलों में संदिग्ध रहे हैं। आगे धर्मजीत ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि, जिस तरह तरह कांग्रेस नेताओं के बयान आ रहे हैं और उसके बाद बस्तर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही है कही यह सब कुछ कांग्रेस द्वारा प्रायोजित तो नही है। लोकतांत्रिक तरीक़े से बुरी तरह परास्त हुई कांग्रेस अब बौखलाहट में किसी भी हद तक जा सकती है।