मृत गौ माता की आत्म शांति के लिए ग्यारह जुलाई से अठारह जुलाई तक कथा वाचन…..बिलासपुर गौ सेवा धाम द्वारा गौ कृपा महोत्सव पर हुई बैठक

बिलासपुर–बिलासपुर गौ सेवा धाम द्वारा रविवार को गौ कृपा महोत्सव के उपलक्ष्य पर बैठक का आयोजन किया गया।जिस पर कथा के संदर्भ पर एवं शोभा यात्रा के संदर्भ पर विचार विमर्श किया गया जिस पर समिति के सचिव विपुल शर्मा ने बताया कि आज रोड पर गौमाता एक्सीडेंट में खत्म होती है उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ये कथा आयोजन किया गया उन सभी गौमाता की शान्ति के लिए कथा का आयोजन है गौमाता राष्ट्र माता घोषित हो इस संकल्प के साथ गौसेवक ने इस आयोजन को किया है।

उन्होने बताया कि शोभायात्रा बिलासपुर गौ सेवा धाम से गोल बाजार होते हुए सदर बाजार होते हुए मिलन मंदिर जाएगी जिस पर ढोल ताशा बैंड से एवं झांकियां आदि रहेगी साथ में कलश यात्रा ही रहेगी शोभायात्रा श्याम टॉकीज के पास बिलासपुर गौ सेवा धाम से मिलन मंदिर पर समाप्त होगी ।।

एवं कथा 11 जुलाई से 18 जुलाई शाम 4:00 बजे से रहेगी साथ पर अंतिम दिवस पर भंडारे का आयोजन भी किया गया है एवं इस कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि पर राजनीतिक दल के बड़े नेता हैं।वह भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे एवं राष्ट्रीय संतों की भी उपस्थितियां रहेगी एवं मिलन मंदिर सिम्स चौक से आदि स्थानों पर बैनर पोस्टर एवं तोरण द्वार लगाए जाएंगे प्रतिदिन प्रसाद की व्यवस्था एवं सारे व्यवस्था के लिए समिति पर आज बैठक संपन्न हुई इस अवसर पर बैठक पर बिलासपुर गौ सेवा धाम अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ललित माखीजा,विपुल शर्मा एवं गोपाल कृष्ण रामानुजदास शत्रुघ्न यादव आशीष यादव शुभम शुक्ला गोपाल मजूमदार दिव्यांश रजक विकास यादव अभिषेक गुप्ता अनिरुद्ध शर्मा, विक्की शर्मा, शिवांश पांडे आशीष त्रिपाठी यशवंत शर्मा आदि की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button