एक पेड़ मां के नाम पर कोतवाली सीएसपी और थाना प्रभारी ने किया वृक्षारोपण….

बिलासपुर–सोमवार को शहर के मध्य स्थित सिटी कोतवाली थाना परिसर में थाना स्टाफ के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।आपको बताते चले की राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक पेड़ मां के नाम पर पूरे प्रदेश भर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है।

इसी कड़ी में अपने क्षेत्र को हरियर और बढ़ते प्रदूषण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य के साथ कोतवाली पुलिस के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया।जिसमे नगर पुलिस अधिक्षक प्रशिक्षु आईपीएस पूजा कुमार थाना प्रभारी एस आर साहू ने थाना परिसर में एक एक पेड़ लगाए।उक्त मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।वही इस मौके पर नगर पुलिस अधिक्षक ने पेड़ लगाने और पर्यावरण को लेकर कहा की आज के समय में इसकी महत्ता को पूरे समाज और आमजन को समझना पड़ेगा।इसकी देखभाल और इसके संरक्षण ही मानव समाज जीवंत रखेगा।आज मानव समाज आधुनिकतायुग की और अग्रसर जिस गति से आगे बढ़ रहा है।उसमे जंगल के जंगल साफ होते जा रहे।जो आने वाले कल के लिए भयंकर साबित होगा।

Related Articles

Back to top button