प्रहार–एटीएम को लूटने से पहले मंसूबों में पर पुलिस ने कसा शिकंजा….ग्यारह आदतन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.…..पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने किया मामले का खुलासा……

बिलासपुर– ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत 11 आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। बता दे कि, शहर के अलग-अलग एटीएम में डकैती की योजना बनाने वाले इन आदतन अपराधियों को पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही इनको गिरफ्तार कर इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।

मामले का खुलासा करते हुए बिलासपुर एसपी रजनेस सिंह ने बताया की बिलासपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले आदतन अपराधी पिछले कुछ समय से एटीएम में डकैती की योजना बना रहे थे और उनके पास पिस्टल जिंदा कारतूस देसी कट्टा समेत चाकू और फरसा जैसे हथियार एकत्र कर बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे।लेकिन वही दूसरी और शहर के अंदर गली चौक चौराहा में अपराध को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस द्वारा स्ट्रीट अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस को जानकारी मिली की सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत जरहभाठा मिनी बस्ती के कुछ आदतन अपराधी शहर में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए,आदतन अपराधियों को पकड़ने की योजना बनाई और आरोपी स्वराज कुर्रे, बड़े सिदार, मनोज कोसले, दिलीप बंजारे, विकास बंजारे, सुभाष कुर्रे, चिंटू अग्रवाल, अश्वनी रात्रे, विजय कुमार तोमर, पृथ्वीराज ठाकुर और सुमित जायसवाल को हिरासत में लिया। और आरोपियो के पास से पुलिस ने 1 नग पिस्तौल, दो नग मैगजीन, 10 नग जिंदा कारतूस, 6 नग देसी कट्टा, एक नग तलवार एक नक्शा को दो नग फरसा एक कर और 10 मोबाइल जप्त किया है।

*एटीएम को लूटने का बना रहे थे योजना*

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि, जरहाभाटा मिनीबस्ती जतिया तालाब के पास 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का कब्जे से बंदूक चाकू तलवार चौपट आदि हथियार बरामद की गई है। वहीं नेहरू चौक के पास जाकर एटीएम लूटने का योजना बना रहे थे। और रात में यदि सिक्योरिटी गार्ड रहते हैं तो उसे इस बंदूक से डराएंगे और मारेंगे फिर उसे रस्सी से बांध देंगे, ताकि वह भाग मत सके। जिस योजना को पुलिस के द्वारा विफल किया गया है। डकैती के प्लानिंग में इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। और उनके पास हथियार को जप्त की गई है।

अपराधियों के खिलाफ कई मामले है दर्ज

बताया जा रहा कि, सभी आरोपी शहर के ही है। जिनके खिलाफ के थाने में कई मामले दर्ज है। वहीं मिनी बस्ती के जतिया तालाब के पास शहर के नेहरू चौक का एटीएम लूटने की योजना बना रहे थे। मुखबीर से सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा लिया।

जल्द एक बड़े गिरोह का होगा खुलासा–रजनेश सिंह एसपी

बिलासपुर एसपी ने इस मामले के खुलासा होने के बाद एक बड़े गिरोह का जल्द खुलासा करने की बात कही।वही एसपी ने जानकारी देते हुए बताया की आज जिन आरोपियों को पकड़ा गया है इनसे आर्म्स की जानकारी सामने आई है। आर्म्स को सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह की हमारी टीम जो उनकी खोज में निकल चुकी है,और पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस गिरोह के लोगो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button