गुगल रिव्यू टास्क में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…आरोपी से जप्त बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के कुल 48 से अधिक पुलिस थानों/साइबर सेल में मामला कायम 500 से अधिक यूपीआई आईडी बैंक अकाउंट को होल्ड….

रायपुर–रेंज साइबर पुलिस रायपुर ने सायबर ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक सायबर ठग को पकड़ने में सफलता पाई है।जहा आरोपी को गिरफतार कर हिरासत में ले लिया गया।वही आरोपी के पास से कई बैंक के खाते और यूपीआइ आईडी को होल्ड कराया गया है।सायबर पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी श्वेता मेहरा रायपुर निवासी ने शिकायत दर्ज कराई की गुगल रिव्यू टास्क पार्ट टाइम जॉब के नाम से उनसे 29.49 लाख रुपए की ठगी हो गई।रायपुर के थाना विधानसभा में शिकायत को दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त अपराध की विवेचना रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपी गई थी।पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर की टीम को तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।उक्त अपराध के घटनाक्रम में प्रार्थी को वॉट्सएप ग्रुप में ऐड किया गया और बताया गया की ग्रुप में भेजे गए गुगल लिंक में रिव्यू देना है, रिव्यू के बदले रकम दिया जायेगा, प्रार्थी द्वारा टास्क पूरा करने पर झांसा देने के लिए कुछ रकम वापस किया गया। फिर प्रार्थी को इकोनॉमी टास्क दिया गया जिसके लिए प्रार्थी से रकम मांगा गया फिर टास्क सही पूरा नही होने की बात बोलकर रिकवरी टास्क के बहाने 29 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई थी।
रेंज साइबर थाना को प्राप्त निर्देसानुसार कार्रवाई करते हुए विवेचना क्रम में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे वॉट्सएप नंबर, टेलीग्राम ग्रुप एवं बैंक खातों से प्राप्त जानकारी का तकनीकी विश्लेषण किया गया। गुजरात निवासी आरोपी नरेंद्र हिम्मतभाई गोंडलिया द्वारा अन्य साथियों की सहायता से प्रार्थी से ठगी कर विभिन्न खातों में रकम जमा करवाए गए थे। आरोपी बचने के लिए गुजरात के अलावा दिल्ली और राजस्थान जाकर घटना कारित करता था।
आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक खाता जप्त किया गया है, आरोपी द्वारा हाल ही में 74 लाख मूल्य का नया घर खरीदने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसका जिसका दस्तावेज प्राप्त कर अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी नरेंद्र हिम्मत भाई कुंडलिया पिता हिम्मत भाई रामजी भाई गोंडलिया उम्र 31वर्ष पता नेशनल पार्क सोसाइटी सूरत गुजरात को दिनांक 31/8/24 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया है।आरोपी के अन्य साथियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button