नक्सलवाद और कानून व्यवस्था को संभालने में नाकाम डबल इंजन की सरकार–दीपक बैज पीसीसी चीफ

बिलासपुर–मंगलवार को कांग्रेस के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था।उक्त धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज के साथ प्रदेश और जिले के तमाम दिग्गज नेता डबल इंजन की सरकार के खिलाफ अपना मोर्चा खोला।यह धरना प्रदर्शन छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल प्रदेश की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के खिलाफ खोला गया।उक्त धरना प्रदर्शन के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता कर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।वही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की सरकार घटनाओं को रोकने में असफल साबित हो रही है।जिसके कारण लगातार अपराध बढ़ रहे हैं।
सरकार नाम की चीज प्रदेश में नहीं है।पूरे प्रदेश में माता बहनें अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।सरकार केवल अपनी वाहवाही में लगी हुई है
सरकार माता बहनों को सुरक्षा देने में नाकाम, विफल साबित हुई है।छग में जब से डबल इंजन की सरकार आई हैतब से प्रदेश में लगातार घटनाएं घट रही हैं।सरकार में।अंधेरगर्दी का माहौल बना हुआ।वही यह सरकार अंधेर नगरी चौपट राजा की तरह है।अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ हैसरकार अपराधियों को संरक्षण देने में लगी है।सरकार अपने बदनामी के डर से किसी पर भी एफआईआर कर रही है।सरकार से लोगों का भरोसा उठ चुका है।

केंद्रीय गृह मंत्री और प्रदेश गृहमंत्री पर साधा निशाना

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा को लेकर कहा की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का अभी हाल में ही छत्तीसगढ़ का दौरा हुआ था।जिसमे उनका एक बयान सामने आया था। छत्तीसगढ़ से 2026 में नक्सलवाद खत्म करने की बात कही थी। दीपक बैज पलटवार करते हुए कहा– भारतीय जनता पार्टी 2014 में केंद्र की सत्ता में आई थी, तब नक्सलवाद को 2016 फिर 2018, 2022 और फिर 2024 में खत्म करने की बात कही थी, इसकी अवधि बढ़कर अब 2026 हो गई है, लेकिन नक्सलवाद अब तक खत्म नहीं को सका है, अगली बार जब फिर केंद्रीय गृहमंत्री आयेंगे तो फिर नया वादा करके जाएंगे, ये उनसे पूछना पड़ेगा कि अब नया टारगेट कब का दे रहे है।वही इसके बाद प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के ऊपर सीधे हमला करते हुए कहा की गृहमंत्री को मेकअप करने से फुर्सत नहीं है।पुलिस केवल वसूली मास्टर बनकर रह गई है।पुलिस थाने वसूली के थाने बन गए हैं।पुलिस को एक ही निर्देश है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लाठी मारो।

स्वास्थ को लेकर जताई चिंता

स्वास्थ्य व्यवस्था और कोटा में मासूमों के मौत पर दीपक बैज ने कहा की स्वास्थ्य अव्यवस्था को लेकर बिलासपुर में ये पहली घटना नहीं
पहले भी यहां नसबंदी,आंख फोड़वा, गर्भाशय जैसे कांड हुए।अब नवजातों की मौत हुई है।
सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर है
स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई हैनकली दवाइयां सप्लाई हो रही हैं।

जिसके बाद बलौदाबाजार घटना को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा की घटना को लेकर सरकार और विपक्ष दोनों का नर्कों टेस्ट हो
कांग्रेस के नेता घटना को लेकर नार्को टेस्ट के लिए तैयार है।भाजपा सरकार के मंत्री नेता भी कराए अपना नार्को टेस्ट।बलौदाबाजार की घटना सरकार की सोची समझी साजिश।

Related Articles

Back to top button