शहर के नामचीन और रसूखदारों की प्रताड़ना से तंग आकर रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने की आत्महत्या…..आत्महत्या से पूर्व फेसबुक में नाम सहित वीडियो किया पोस्ट…..बिलासपुर पुलिस जुटी जांच…..
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है।जहां पर एक गृहिणी ने प्रताड़ना से तंग आकर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर आत्महत्या कर ली।आत्महत्या से पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफार्म में गृहणी ने शहर के नाम चीन लोगो का नाम उल्लेख करते हुए पोस्ट की।इस घटना के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया।वही पुलिस हरकत में आकर आनन फानन में गृहिणी के घर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह श्रीकांत वर्मा मार्ग निवासी प्रियंका सिंह पति अजय सिंह उम्र 46 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस के अनुसार, प्रियंका ने आत्महत्या से पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने आत्महत्या करने का संकेत दिया था। इस वीडियो के आधार पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुँचकर प्रियंका को जिला अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वीडियो में प्रियंका ने कई लोगों पर मानसिक उत्पीड़न और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो में लगाए गए आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल प्रियंका के इस कदम के पीछे की असल वजहों को जानने के लिए जांच जारी है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है।
मैं प्रियंका सिंह आत्म हत्या कर रही हूं मेरे मौत के जिम्मेदार पप्पू यादव निवासी श्रीकांत वर्मा मार्ग मैग्नेट मॉल के बाजू साईं दरबार के पीछे दूसरा नागू राव का मकान नीचे किराए से मेरा पड़ोसी डॉ अजीत मिश्रा समर्पण क्लीनिक एडवोकेट हाइकोर्ट दीप्ति शुक्ला बिलासपुर निवासी श्रीकांत वर्मा मार्ग साईं दरबार बाजू गली अनिल शुक्ला साईं दरबार का पंडित पंडित का बेटा विवेक अग्रवाल उर्फ विक्की अग्रवाल श्री राम ज्वेलर्स का मालिक नागू राव उसकी पत्नी पप्पू यादव की पत्नी सभी श्री कांत वर्मा मार्ग साईं दरबार के बाजू गली निवासी है इन सभी की छेड़खानी गुंडा गर्दी से परेशान हो कर आत्म हत्या कर रही हूं।
पति सीनियर टीटी
मृतिका के पति अजय सिंह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में सीनियर टीटी के पद में कार्यरत है।बहुत ही सहज और सरल स्वभाव के है।जानकारी के अनुसार बिलासपुर में पहली वंदे भारत ट्रेन जब चली थी।उसमे इनको टीटी का प्रभार दिया गया था।
पुलिस की पकड़ से बाहर नामचीन और रसूखदार
इस घटना के सामने आने के बाद पूरे शहर में इसकी चर्चा आम हो गई।पूरे शहर में इस घटना को लेकर कानून व्यवस्था को लेकर भी आम जनमानस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ।इस घटना में गृहिणी के द्वारा जारी पोस्ट में नाम को उल्लेखित किए जाने के बाद से सभी नामचीन और रसूखदारो को पुलिस ने अब तक तलब नही किया गया।वही सूत्र बता रहे है की जिनके नाम सामने आए वह सभी के सभी अपने मोबाइल फोन को बंद कर नदारद हो गए।
वर्जन
इस मामले को लेकर डीएसपी अमितेश ने बताया की घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंच कर उनके घर के अंदर जाकर देखने पर कमरा बंद था और गृहिणी प्रियंका सिंह रस्सी के फंदे से लटकी हुई थी।उनके पति और बच्चे के मौजूदगी में शव को उतारा गया।मार्ग कायम कर आगे जांच की जा रही है।जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की बात पुलिस ने कही।