भारतीय पशु चिकित्सा परिषद की तीन सदस्यीय टीम ने किया पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय का निरीक्षण
बिलासपुर –पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, बिलासपुर की आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रवेश संबंधी मान्यता हेतु भारतीय पशु चिकित्सा परिषद्, नई दिल्ली की तीन सदस्यीय समिति द्वारा महाविद्यालय के न्यूनतम मापदंडों की पूर्ति एवं उपलब्ध संसाधनों के अवलोकन एवं निरिक्षण दिनांक 12 से 14 नवंबर 2024 तक किया जावेगा। टीम द्वारा दिनांक 12 नवंबर को महाविद्यालय में स्थापित अधोसंरचनाओं का अवलोकन किया गया।जिसमें महाविद्यालय के मुख्य भवन, बालक एवं बालिका छात्रावास, पशु चिकित्सा क्लिनिकल कॉम्पलेक्स, गिर बुल मदर फार्म, स्टॉफ आवासीय भवनों, प्रेक्षागृह तथा वेटनरी कोर्स के अध्यापन संबंधी उपकरणों की उपलब्धता का सत्यापन किया गया।
इसी तारतम्य में दिनांक 13 नवंबर को समिति द्वारा जिला पशु चिकित्सालय, बिलासपुर, पशु चिकित्सालय गोकुल नगर तथा शासकीय कुक्कुट फार्म कोनी, बिलासपुर का निरिक्षण किया, इस केन्द्रों को पशु चिकित्सा क्लिनिकल कॉम्पलेक्स तथा लाईव स्टॉक फार्म कॉम्पलेक्स के आउटरीच सेंटर के रूप में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए प्रयोग किया जावेगा।
इसके अतिरिक्त समिति द्वारा खुंटाघाट का भ्रमण किया गया।जिसमें समिति द्वारा फिश केज कल्चर तथा उपलब्ध संसाधनों का भी अवलोकन किया। समिति द्वारा दिनांक 14 नवंबर को रिर्पोट तैयार कर भारतीय पशु चिकित्सा परिषद्, नई दिल्ली को निरिक्षण प्रतिवेदन दिया जावेगा।